समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर किया फ्री चिकित्सा कैंप का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को दी दवाइयां।

समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर किया फ्री चिकित्सा कैंप का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को दी दवाइयां।
देवबंद: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन के उपलक्ष में चिकित्सा प्रकोष्ठ सहारनपुर के द्वारा कई अस्पतालों में फ्री कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से ज्यादा मरीजों को मुफ्त में दवाई वितरण की गई एवं उनकी शुगर जांच भी की गई।

इस दौरान समाजवादी खिदमत चिकित्सा केंद्र में सर्जन के द्वारा 50 से ज्यादा मरीजों को फ्री सलाह एवं उचित उपचार दिया, डॉ अंजुम त्यागी ने गर्भवती महिलाओं की जांच की एवं उनको आवश्यक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि "जन सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा" यह मुलायम सिंह यादव जी का एक नारा था उसी नारे को धरातल पर लाते हुए। इसका जीता जागता सबूत पेश करने की नियत से जन-जन को फ्री चिकित्सा सुविधाएं देने का काम किया गया है। डॉ राजेश शर्मा ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से यह भी अपील की है कि आगामी विधानसभा 2022 में अखिलेश यादव जी की सरकार बनाने में सहयोग करें और उनके हाथों को मजबूत करने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव माननीय असद जमाल फैजी उर्फ पप्पू, एडवोकेट रामकिशन सैनी, जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ वसीम सिद्दीकी जिला महामंत्री चिकित्सा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के अन्य नेतागण एवं, प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड मुफ़्ती असद काशमी साहब के साथ बहुत भारी संख्या में उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश