कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ के बाद आगज़नी।
देहरादून: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ के बाद आगजनीकी गई है। अयोध्या पर उनकी किताब प्रकाशित होने और उसके कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद के बाद यह वाकया सामने आया है। सलमान खुर्शीद ने स्वयं फेसबुक पर नैनीताल स्थित उनके घर पर आग की लपटों और टूटी खिड़कियों की तस्वीरें साझा कीं.l, कथित तौर पर सलमान खुर्शीद की किताब में हिन्दुत्व की तुलना कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों से की गई है। सलमान खुर्शीद ने खुद ही फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं।इन तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि उनके घर का दरवाज़ा जला हुआ है, खिड़कियां टूटी हुई हैं और आग लग रही है। सलमान खुर्शीद ने ये तस्वीरें डालते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए इन दरवाजों को खोलूंगा जिन्होंने ये निशानियां छोड़ी हैं. क्या मेरा ये कहना अब भी ग़लत है कि ये हिंदू धर्म नहीं है।"
‘‘तो अब इस तरह की बहस है. शर्मिंदगी जैसे शब्द बेमतलब हो गए हैं. इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि हम एक दिन साथ मिलकर विचार कर सकते हैं और ज़्यादा कुछ नहीं तो असहमत होने के लिए सहमत हो सकते हैं।"
बता दें कि सलमान ख़ुर्शीद की नई किताब 'सनराइज़ ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व को लेकर लिखी गई बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। उनकी ये किताब अयोध्या विवाद और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर है।
DT Network
0 Comments