रेलवे बोर्ड की बैठक में शामिल हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान, सहारनपुर रेलवे की समस्याओं के संबंध में दिया ज्ञापन, बोले कोहरे से पहले बंद ना किया जाए ट्रेनों का संचालन।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने चंडीगढ़ में उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल की जनप्रतिनिधियों की मीटिंग में भाग लिया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस दौरान सहारनपुर रेलवे की प्रमुख समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा और उनके निस्तारण के लिए अपने सुझाव पेश किए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि कोहरे से पहले ट्रेनों का संचालन बंद न किया जाए इससे जनता को परेशानी होती है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सहारनपुर रेलवे की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के संबंध में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के पत्र सौंपा।
1. विकलांग प्रमाण पत्र व छूट दिए जाने का जो पास कार्यालय डी0आर0एम0 अंबाला डिवीजन जाकर बनवाया व जारी कराया जाता है l उक्त दोनों सुविधाएँ जनपद सहारनपुर से ही जारी कराया जाये l
2. न्यायाधीशो/अधिवक्तागण/न्यायालय स्टाफ व आमजन जो इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने मुकदमों की पैरवी व न्यायिक कार्यो के लिए गाजियाबाद से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन से जाते हैं, उनके लिए संगम एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 12418) जो इलाहाबाद से जनपद मेरठ तक आती-जाती है, उक्त संगम एक्सप्रेस ट्रेन को सहारनपुर से चलाया जाए l
3. सहारनपुर से अंबाला पैसेंजर सुबह 6.30 बजे अतिशीघ्र चलती है एवं उसके बाद दूसरी ट्रेन काफी विलम्ब से सुबह 9.00 बजे प्रतिदिन अप/डाउन करती है,उक्त दोनों ट्रेनों के सुबह 6.30 बजे के बाद व 9 बजे से पहले चलाई जाएँ l
4. हजारों छात्रों/व्यापारियों/रोगियों व आम जनमानस की सुविधा हेतु, सहारनपुर अम्बाला के मध्य जो एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होती है उनमे छात्रों/व्यापारियों/रोगियों व आम जनमानस हेतु अतिरिक्त जनरल कोच की संख्या बढाई जाये l
5. महिलाओ की सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेन के लास्ट में महिला कोच न जोड़ें जाकर महिला कोच को ट्रेन के मध्य में जुड़वाये l
6. सहारनपुर रेलवे प्लेटफार्म पर कोच पोजिशन डिस्प्ले बोर्ड लगवाया जाए l
7. सहारनपुर के टपरी जंक्शन पर रात के समय में अहमदाबाद तथा जयपुर की तरफ जाने वाली महत्वपूर्ण गाड़ियां रवाना होती हैं l यदि यह ट्रेन सहारनपुर जन्शन को होती हुई जाएँ तो सहारनपुर व निकटवर्ती यमुना नगर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा l
8. सहारनपुर के टपरी जंक्शन पर प्लेटफार्म पर प्रकाश व्यवस्था कम होने से अंधेरा रहता है और डिस्प्ले बोर्ड पर कोच पोजीशन नहीं आती l अँधेरे में यात्रियों को भाग-दौड़ कर कोच तलाश करना पड़ता है एवं रात्री में प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था भी अप्रयाप्त रहती है एवं महत्वपूर्ण गाड़ियों का हॉल्ट टाईम भी कम है l उपरोक्त सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाये l
9. जनपद सहारनपुर से जो मंडल मुख्यालय का जनपद है, में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा न होने के कारण उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर आकस्मिक रूप से जाना पड़ता है l निकटवर्ती चंडीगढ़ पी.जी.आई. एक सर्वोत्तम उच्च चिकित्सा केंद्र है l पी.जी.आई. चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन शुरू कराये जाने से पूर्व सहारनपुर से कोई सीधी ट्रेन प्रातः कालीन समय में नहीं है l इस हेतु एक ट्रेन सहारनपुर से चलकर चंडीगढ़ सुबह 6 बजे तक पहुंच जाए, का संचालन कराया जाये
10. वरिष्ठ नागरिकों/महिलाओं/दिव्यांगजनों को किराए में पूर्व में जो छूट मिलती थी, उसे बहाल किया जाए
11. यात्रियों की सुरक्षा हेतु रात्रि में जी.आर.पी./आर.पी.एफ. के सुरक्षा बलों की विशेष रूप से तैनाती की जाये
12. यात्रा के दौरान प्राय: यात्रियों के आकस्मिक रूप से बीमार होने पर ट्रेन में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था व चिकित्सकों की तैनाती व समस्त उपकरणों की व्यवस्था की जाये
13. रेलवे क्रॉसिंग पर जो भूमिगत अंडरपास मार्ग बनाए गए या बनाए जा रहे हैं, उनमें वर्षा ऋतु या वर्षा होने पर जलभराव हो जाने के कारण क्षेत्रीय किसानों/ग्रामीणों/ दोपहिया वाहनों व पैदल चलने वाले राहगीरों को आवागमन में बाधा पैदा होती है l ऐसे स्थानों को चिन्हित कराकर उक्त जल भराव व पानी की निकासी प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए l
14. सहारनपुर-नागल मार्ग पर हरिद्वार-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर टपरी स्टेशन के पास टपरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्मित कराया जाए
15. चिलकाना रोड से उत्तरी यमुना नहर की पटरी/सम्पर्क मार्ग जो अम्बाला रोड को जोड़ते है, पर स्थित ग्राम भाऊपुर रेलवे क्रॉसिंग व चिलकाना रोड पर हलालपुर राजवाहे की पटरी/संपर्क मार्ग जो अंबाला रोड को कल्पना सिनेमा ओवरब्रिज के बाद दबनी वाले कब्रिस्तान के पास जोड़ते है, उक्त दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्मित कराये जाए, ताकि यह दोनों मार्ग बाईपास के रूप में प्रयोग हो सके
16. सहारनपुर से नई दिल्ली के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और नई दिल्ली से सहारनपुर के लिए रात्री 12 बजे तक मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा दी जाए
17. विश्व प्रसिद्ध काष्ठ कला उद्योग हेतु देश विदेश से आने जाने वाले यात्रियों को दृष्टिगत रखते हुए सहारनपुर स्टेशन पर लौज की व्यवस्था कराई जाए
18. सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर 54473 ट्रेन टपरी-नांगल-तल्हेडीबुजुर्ग तीनो स्टेशनों पर रूकती है, जबकि 54474 तीनों स्टेशनों पर नही रूकती, उक्त तीनो स्टेशनों पर ट्रेन संख्या 54474 को रुकवाया जाये l
19. देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन निर्माण कार्य में तेजी लाई जाकर कार्य पूरा कराया जाये
20. सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आई.टी.आई., धार्मिक स्थलों, काष्ठ कला उद्योग, होजरी उद्योग, आई.टी.सी., सभी प्रमुख शैक्षिणक संस्थानों, चिकित्सालयों व अन्य प्रमुख स्थलों का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए
21. गाड़ी संख्या 54411 रेवाड़ी-मेरठ पैसेंजर को सहारनपुर तक व इसी तरह डाऊन में 54412 को सहारनपुर से रेवाड़ी तक चलाया जाये l
22. सहारनपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म की कमी है 2ND एंट्री (द्वतीये द्वार) पर कोई भी प्लेटफार्म नहीं है | सेकंड एंट्री की तरफ दुसरे प्लेटफार्म का निर्माण करा दिया जाये तो गाड़ियों के आवगमन की समस्या दूर हो जाएगी तथा ट्रेन खड़ी नहीं हुआ करेगी l
23. सहारनपुर से वाया हैदराबाद होते हुए बैंगलोर या गोवा के लिए कोई ट्रैन नहीं है l सहारनपुर एक काष्ठ उद्यान नगरी है l यहाँ से देश विदेश में लकड़ी का सामान जाता है l यहाँ से हैदराबाद तथा बंगलौर तथा नासिक में लकड़ी का कारोबार करने वाले उद्मियों व कारीगरों के लिए कोई गाडी नहीं है l इसलिए जो गाडी चंडीगढ़ से बैंगलोर तथा गोवा के लिए चलती है, उस गाडी को वाया सहारनपुर चलाया जाये l
24. सहारनपुर से अम्बाला के लिए जाने वाली जो गाड़ियां कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दी गयी थी, उन गाड़ियों को पुनः चलाया जाये l
25. सहारनपुर से प्रातः 08:00 बजे चलकर वाया मुरादाबाद होते हुये लखनऊ की तरफ एक गाडी का संचालन पूर्व में होता था जो कि काफी समय से बन्द है l इस गाडी को पुनः चलाया जाये l
26. सहारनपुर से लखनऊ के लिए गाडी संख्या 12231/12232 में एक कोच अतिरिक्त लगवाया जाये
27. सहारनपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय द्वार / 2ND एंट्री में जर्नल टिकट खिड़की है l यह खिड़की सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलती है l इस खिडकी के खुलने का समाया शाम के यात्रियों की सुविधा के लिए 2:00 बजे से रात्रि 10:00 तक बढाया जाये l
28. देहरादून सहारनपुर एवं चंडीगढ़ के बीच एक ट्रेन चलाई जाये जिससे मेरे लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों को हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड जाने में सुविधा होगी l
29. गाडी संख्या 19019/19020 हरिद्वार - मुंबई पूर्व में देहरादून मुंबई के बीच चला करती थी जो की कोरोना महामारी के दौरान बन्द कर दी गयी थी l ये गाडी अब वाया टपरी से होकर जाती है l जिससे मेरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को सहारनपुर जंक्शन से शाम के समय देवबन्द, मुज़्ज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बम्बई जाने में कठिनाई हो रही है l इसलिए इस गाडी को पुनः वाया सहारनपुर हो कर चलाया जाये l
30. मेरठ और अम्बाला के बीच चलने वाली गाडी जो सुबह 8:45 पर सहारनपुर आती थी l ये गाड़ी काफी समय से बंद है l इस गाडी को यथाशीघ्र चलाया जाये l
31. अम्बाला दिल्ली एवं अम्बाला मेरठ स्पेशल ट्रेन जो वाया सहारनपुर होकर जाती थी l उक्त ट्रेन कोरोना महामारी के समय समय से बंद है जिससे जनपद के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है l इसलिए इस ट्रेन को यथाशीघ्र चलाया जाये l
32. सहारनपुर रेलवे जंक्शन पर जो पुल सेकंड एंट्री से है वो पुल प्लेटफार्म नंबर 5-6 पर आकर समाप्त हो जाता है l अम्बाला कैंट की तरह इस पुल को आरएमएस तक बढ़ा दिया जाये जिससे इसकी एंट्री बाहर से हो जाएगी और यात्रियों को बार-बार उतरना चढ़ना नहीं पड़ेगा l
33. गाडी नंबर 14163/14164 को सहारनपुर तक या अम्बाला तक बढ़ाने का जो प्रस्ताव लंबित है l इस प्रस्ताव को यथाशीघ्र स्वीकृत कर इस ट्रेन को चलाया जाये l
34. गाडी नंबर 14521/14522 इंटरसिटी एक्सप्रेस में केवल एक ही AC कोच है जिसमे अधिक वेटिंग रहती है l इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुये अतिरिक्त AC कोच बढाया जाये l
35. सहारनपुर से शाम 05:25 बजे चलकर प्रयागराज को जाने वाली गाडी नंबर 4512 नौचंदी एक्सप्रेस में कोच की कमी होने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैl यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी में में 4-5 अतिरिक्त कोच बढ़ाये जाएँ एवं इस गाड़ी का सहारनपुर से चलने का समय दोपहर 02:00 बजे किया जाये ताकि ये गाड़ी अगले दिन प्रातः 10:00 बजे से पूर्व प्रयागराज पहुच जाये l
36. गाडी नंबर 12617/12618 जो निजामुद्दीन से सुबह चलती है l इस गाडी को सहारनपुर से या चंडीगढ़ तक बढ़ाया जाए जिससे सहारनपुर तथा अन्य शहरों के लोगो को बहुत लाभ होगा l
37. गाडी नंबर 22659/22660 तथा 22917/22918 तथा 12911/12912 तथा 12401/12402 का ठहराव टपरी जंक्शन पर कर दिया जाये जिससे जनपद के सभी लोगो को इससे लाभ होगा
38. सहारनपुर से प्रातः 08:30 बजे चलकर लखनऊ को जाने वाली बहुत पुरानी गाडी जो की पिछले लगभग 2 वर्षो से बंद पड़ी है। जो सहारनपुर से लखनऊ जाते हुये सभी छोटे स्टेशनो बलियाखेडी, इकबालपुर, रूड़की, चुड़ियाला, दौसा, लक्सर, नजीबाबाद आदि स्टेशनो पर रूकती थी l जिससे सहारनपुर के मजदूर, व्यापारी, छात्र-छात्राएं, सर्विस क्लास व विभिन्न गाँव के लोग भी सफर करते थे l इस गाडी का जल्द से जल्द चलाया जाये
39. देहरादून से बांद्रा-देहरादून के बीच चलने वाली गाडी संख्या 09019/09020 सहारनपुर से शाम 4 बजे के करीब दिल्ली , कोटा , रतलाम , बड़ोदरा , सूरत तथा बांद्रा के लिए रवाना होती थी l अब इस गाडी का संचालन हरिद्वार से बांद्रा के बीच वाया टपरी होते हुये किया जा रहा है l चूंकि दिल्ली के लिए शाम के समय कोई और गाडी नहीं है इसलिये पूर्व की भांति इस गाडी को वाया सहारनपुर होकर चलाया जाये l
40. हरिद्वार से दिल्ली के लिए वाया सहारनपुर-शामली होते हुये एक गाडी का संचालन किया जाता था जो कि पिछले साल से बंद पड़ी है l यह गाडी सुबह 9 बजे सहारनपुर से दिल्ली के लिए रवाना होती थी l इस गाडी को जल्द से जल्द चलाया जाये
41. रेलवे द्वारा चंडीगढ़ से वाया अम्बाला, पानीपत, दिल्ली होते हुये बैंगलोर के लिए एक गाडी का संचालन किया जाता है l इस गाडी को वाया सहारनपुर से सिकंदराबाद होते हुये बैंगलोर तक चलाया जाये जिससे वुडेन सिटी के जितने भी लकड़ी के कारीगर हैं जो कि हजारों की संख्यां में हैदराबाद तथा बैंगलोर में लकड़ी का कार्य करते हैं उनको बहुत लाभ मिलेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments