अखिलेश ओवैसी से गठबंधन को तैयार लेकिन मिलेंगी सिर्फ 10 सीटें, राजभर ने कहा ओवैसी को कोई नहीं। देगा सौ सीटें।

अखिलेश ओवैसी से गठबंधन को तैयार लेकिन मिलेंगी सिर्फ 10 सीटें, राजभर ने कहा ओवैसी को कोई नहीं। देगा सौ सीटें।
(शिब्ली रामपुरी)
ओवैसी के साथ चुनावी ताल ठोकने की बात करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के अखिलेश से मुलाकात के बाद सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं. ओवैसी जहां यूपी विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुके हैं तो वहीं ओवैसी के गठबंधन के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने साफ कर दिया है कि असदुद्दीन ओवैसी को सौ सीटें कहीं भी नहीं मिलने वाली है और अगर वह 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं तो फिर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में वह भी शामिल हो सकते हैं।
 राजभर ने साफ किया कि सौ सीटें ओवैसी को कोई भी नहीं देगा. उन्होंने कहा कि ओवैसी 100 सीटों पर चुनाव लड़कर हार जाएंगे और अगर सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो जो 10 सीटे उनको मिलेगी उसमें वह उन 10 सीटों पर जीत हासिल कर लेंगे. ओमप्रकाश राजभर से जब यह सवाल किया गया कि क्या अखिलेश यादव ओवैसी से गठबंधन को तैयार हैं तब ओमप्रकाश राजभर ने एक टीवी चैनल पर यह कहा कि जब मैं तैयार हूं तो अखिलेश भी तैयार है. लेकिन गठबंधन में उनको 10 से 15 सीटें ही दी जा सकती हैं 100 सीटें ओवैसी को कोई भी नहीं देने वाला।
ओमप्रकाश राजभर के अखिलेश के ओवैसी को 10 सीटें दिए जाने के बयान पर पार्टी की ओर से यह कहा गया है कि उनको बताना चाहिए वह कौन सी सीटें हैं जो अखिलेश यादव हमें देना चाहते हैं।
एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वक़ार ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर क्या कर रहे हैं? क्या वह गुमराह कर रहे है. राजभर की ओर से यह बयान सामने आ रहा है कि अखिलेश एमआईएम को 10 सीटें दे सकते हैं तो फिर अखिलेश को बताना चाहिए कि वह 10 सीटें कौन सी हैं जिन पर एमआईएम अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर को भी अपनी बात पूरी तरह से साफ करनी चाहिए कि उनकी अखिलेश यादव से इस संबंध में क्या बात हुई है।

 जहां तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की बात है तो वह पहले भाजपा के कई नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं और माना जा रहा है कि भाजपा के साथ उनकी गठबंधन को लेकर जब कोई बात नहीं जमी तो फिर उन्होंने अखिलेश यादव की ओर रुख किया और अब अखिलेश यादव से मुलाकात के ये तय है कि वह सपा के साथ मिलकर चुनावी ताल ठोकेंगे. अब उनको सपा ने कितनी सीटें दी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. ओवैसी पहले ही 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं तो ऐसे में क्या उनका अखिलेश यादव से गठबंधन हो सकता है. इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है लेकिन जिस तरह के सियासी समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक ओवैसी अपने दम पर ही यूपी में चुनाव लड़ेंगे।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश