इस्लामिया डिग्री कॉलेज में "मेरा मत मेरा अधिकार" के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।

इस्लामिया डिग्री कॉलेज में "मेरा मत मेरा अधिकार" के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।
देवबंद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए गए अभियान के तहत एक नवंबर से 30 नवंबर तक नए वोट बनाने और मतदाता सूची की त्रुटियों को ठीक करने के का काम आरंभ हो गया है। इसी के अंतर्गत "मेरा वोट मेरा अधिकार" के नाम से इस्लामिया डिग्री कॉलेज में एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा और युवतियों से अपना वोट बनवाने की अपील की गई।
सोमवर को इस्लामिया डिग्री कॉलेज में ‘‘मेरा मत मेरा अधिकार’’ के अन्तर्गत एक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी देवबन्द व तहसीलदार देवबन्द ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्र हित में मताधिकार का प्रयोग करने का आहवान किया साथ छात्र और छात्राओं से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस मुहिम में शामिल करने की अपील की गई।
कॉलिज के प्राचार्य ने छात्र/छात्राओं को अपने क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु युवाओं में जागरुकता फेलाने के लिए प्रेरित किया।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश