देवबंद में आयोजित कार्यक्रम में कृत्रिम उपकरण पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे

देवबंद में आयोजित कार्यक्रम में कृत्रिम उपकरण पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे
देवबंद : शिव शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समग्र शिक्षा के अंतर्गत हुए कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, मंडल अध्यक्ष सोनी कश्यप, डा. उपेंद्र सिंह, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक अरविंद सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजमोहन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा सितंबर माह में मेजरमेंट कैंप में चिन्हित 72 चिन्हित बच्चों समेत अन्य दिव्यांग बच्चों को 116 कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से सरकार की योजना का लाठा उठाने का आह््वान किया। प्रधानाचार्य अजय कुमार वर्मा, विजय पाल सिंह, डा. अरुण योगी, फरीदी जमाल, श्रीकांत रवि, अनुज कुमार, शेषनाथ उपाध्याय, अखिलेश कुमार राय, गुलशन कुमार, हरिशंकर, रार्बट जोसेफ, सतीश कुमार व मंजूर हसन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश