जल ही जीवन है: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल सरंक्षण और स्वच्छता का संदेश।

जल ही जीवन है: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल सरंक्षण और स्वच्छता का संदेश। 
देवबंद: जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों में जल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

भारतीय महिला कल्याण एवं बाल विकास शोध संस्थान द्वारा गांव भवनपुर, गंझेड़ी, कपूरी गोविंदपुर, अब्दुल्लापुर, सलेमपुर, ताजपुर, गंगदासपुर, मझौल जबरदस्तपुर, जटोला दामोदरपुर, नियामतपुर समेत अन्य गांवों में नुक्कड़ नाटक कर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण व साफ-सफाई रखने का संदेश दिया। साथ ही जल है तो कल है, जल ही जीवन है और हम सबने ठाना है जल को बचाना है स्लोगन लिखे बैनर हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि विवेकानंद पांडेय ने लोगों को वर्षा जल संचय तथा स्वच्छ पानी पीने से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया। साथ ही जीवन में सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बीमारियों से दूर रखने में स्वच्छता का विशेष महत्व है। आईईसी कोर्डिनेटर चंदन भारद्वाज और महीपाल सिंह ने मिशन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर इमरान, प्रधान सिमरन, पूनम, पिंकी, सचिन, गुरपाल, महफूज अली, ओमवीर और कन्हैया आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश