भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कयास आराइयों का दौर तेज।

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कयास आराइयों का दौर तेज।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गई है। भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के बाद अब आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने रविवार को अखिलेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की।
माना जा रहा है कि चुनाव में गठबंधन के मसले पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। इसके पहले अखिलेश यादव ने आरएलडी और सुभासपा के साथ अन्य कई दलों से गठबंधन की घोषणा की। समाजवादी पार्टी ने पहले ही छोटे दलों से गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हुए हैं।

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद दलितों के युवा नेता के रूप में पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। वो कई मौकों पर कह चुके हैं उत्तर प्रदेश में अगली सरकार उनकी वजह से बनेगी, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है। माना जा रहा है कि वो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना चाहते हैं। हालांकि अभी दोनों पार्टी की ओर से गठबंधन और सीटों का समीकरण बनाने के संबंध में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

उत्तर प्रदेश में दलित 22 प्रतिशत है, सूबे की 403 में से 85 सीटें दलितों के लिए आरक्षित हैं। हालांकि भोजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती दलित वोटों पर अपने कब्जे का दावा करती रही नहीं हैं।

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय और उनका संगठन भी मजबूत है वह दलितों के बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं और मायावती के वोट बैंक में जरूर सेंधमारी करेंगे। इसी को ध्यान में रखकर अखिलेश यादव चंदशेखर को भी वरीयता देते हुए कुछ सीटें दे सकते हैं। 
गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है, उन्होंने कहा था कि अगर विपक्षी दल उनका साथ देते हैं तो हम मज़बूती के साथ योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और उन्हें हराकर देंगे।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश