हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने गुरुग्राम में आठ स्थानों पर नमाज पढ़ने की अनुमति को किया रद्द।

हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने गुरुग्राम में आठ स्थानों पर नमाज पढ़ने की अनुमति को किया रद्द।
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में  खुले में अदा की जाने वाली जुमे की नमाज के लिए चिन्हित 37 जगहों में से 8 स्थानों की अनुमति को जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है।

2018 खुले में नमाज जुमा अदा करने को लेकर यहां विवाद के कारण प्रशासन ने 37 जगहों को नमाज अदा करने के लिए चिन्हित किया था। लेकिन बीते लगभग एक महीने से गुरुग्राम के कई सेक्टर के स्थानीय निवासी और हिंदू संगठन नमाज़ पढ़ने का विरोध कर रहे थे। मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन ने बयान जारी करते हुए 8 जगहों को चिह्नित जगहों की सूची से बाहर कर दिया और इसका कारण 'स्थानीय निवासियों और रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन की आपत्ति' को बताया है।

बयान में कहा गया है कि अगर दूसरी जगहों पर भी ऐसी ही 'आपत्ति' दर्ज की जाएगी, तो वहाँ से भी 'अनुमति वापस ले लाएगी.' गुरुग्राम प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक और खुली जगहों पर नमाज़ पढ़ने के लिए प्रशासन की अनुमति लेना आवश्यक है। अगर स्थानीय निवासी दूसरी जगहों पर भी आपत्ति दर्ज करते हैं, तो वहाँ भी नमाज़ की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
नमाज़ पढ़ने के लिए जिन आठ जगहों से अनुमति वापस ली गई हैं, उनमें जकारंदा मार्ग पर डीएलएफ़ स्क्वेयर टावर के नज़दीक, सूरज नगर फ़ेस-1, डीएलएफ़ फ़ेस 3 का वी ब्लॉक, सेक्टर 49 की बंगाली बस्ती शामिल है। इसके अलावा गुरुग्राम के बाहरी इलाक़ों जैसे खेड़की माजरा, दौलताबाद गांव, सेक्टर 68 में रामगढ़ गांव के नज़दीक और रामपुर गांव और नखरोला रोड के नज़दीक जिन जगहों पर नमाज़ पढ़ी जाती थी, वहाँ पर अब नमाज़ नहीं होगी।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश