उपचुनाव में मिली करारी हार से ज़मीन पर आई केंद्र सरकार, अचानक घटाए पेट्रोल डीजल के दाम।

उपचुनाव में मिली करारी हार से ज़मीन पर आई केंद्र सरकार, अचानक घटाए पेट्रोल डीजल के दाम।
नई दिल्ली/सहारनपुर: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ कमी की है जिस से आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर मिलने की उम्मीद है।

बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए पेट्रोल की कीमत में ₹5 जबकि डीजल की कीमत में ₹10 प्रति लीटर की कमी का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद ज़रूर है। 
मोदी सरकार के अचानक लिए गए इस फैसले पर सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार फैसल खान लिखते हैं "आज शाम जब ये खबर न्यूज़ चैनलों पर फ़्लैश हुई कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई जिसके बाद पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीजल के दाम में 10 रुपये लीटर की कमी होगी तो एकबारगी यक़ीन नही हुवा मगर फ़ौरन ही याद आ गया कि हालिया उपचुनाव में मिली करारी हार ने अपना रंग दिखा दिया है और नतीजा बहुत जल्द सामने आ गया है, खास तौर पर हिमाचल में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों पर भाजपा की बड़ी हार से भाजपा सकते में आ गई। ऊपर से हिमाचल के मुख्यमंत्री ने मीडिया में बयान दिया कि ये हार बढ़ती महंगाई का नतीजा है, ज़ाहिर बात है महंगाई ने हिमाचल में ही नही देश भर में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और ये असर हालिया उपचुनाव ही नही कुछ राज्यों में आने वाले चुनाव में भी अपना असर दिखलायेगा इसकी पूरी संभावना नज़र आ रही है।

ट्विटर और बाक़ी सोशल मीडिया पर नज़र डालें तो यूजर खुलकर लिख रहे हैं कि अगर उपचुनाव के नतीजे पेट्रोल डीजल की इतनी कीमत घटवा सकते हैं तो अगर कुछ राज्यो में भाजपा को वोट की चोट दी जाए तो बढ़ती महंगाई पर काफ़ी लगाम लग सकती है।

वोट की चोट काफी ताकतवर होती है इसका अंदाज़ा केंद्र की भाजपा सरकार को शायद 2014 के बाद पहली बार हुवा है और अजय समझी जाने वाली मोदी की भाजपा बखूबी समझ रही होगी कि जिस जनता को वो देशहित जैसे मुद्दों पर भटकाकर आसानी से महंगाई की डोज़ लगातार परोस रही थी वो शायद अब नही चल पाएगा, जनता को कुछ वक्त तक तो फिजूल के मुद्दों में भटकाया जा सकता है मगर काठ की हांडी हमेशा नही चढ़ती और लोगो की जब समझ में आ जाता है तो फिर जनता परिवर्तन कर ही देती है और ऐसा भारत के इतिहास में अक्सर देखने मे आया भी है कि महंगाई से परेशान जनता ने जब मन बनाया तो फिर सरकारें ही बदल गई और हालिया उपचुनाव में बस यही सब हुवा है।

बहरहाल जो भी हुवा है जनता के लिए तो खुशखबरी का सबब है और अगर अब भी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य सरकारें नही चेती तो जनता खुद इनको सबक सिखा देगी ऐसा महसूस होने लगा है जनता अब महंगाई डायन को बर्दाश्त करने को बिल्कुल भी तैयार नही दिखती।"

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश