वार्ड सभासद ने डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए इलाके में चलवाया सफाई अभियान।

वार्ड सभासद ने डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए इलाके में चलवाया सफाई अभियान।
देवबंद: डेंगू और मलेरिया समेत अन्य बीमारियों से बचाव के लिए नगरपालिका सभासद शराफत मलिक द्वारा मोहल्ला नेचलगढ़ और बेरियान में सफाई अभियान चलवाया गया। इस दौरान लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया। 

पालिका के सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में सफाई विभाग की टीम ने नाले नालियों में पड़ी गंदगी को बाहर निकलवाया तथा किनारों पर खड़ी घास को भी साफ कर किनारों पर चूना आदि डलवाया गया। नाले व नालियों में कीटनाशक का छिड़काव भी किया गया। एसआई पोपिन कुमार ने लोगों से गंदगी आदि को नाला और नालियों में न डालने की अपील की। सभासद शराफत मलिक ने कहा कि डेंगू और मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई रखना जरूरी है। कहा कि अपने आसपास पानी एक्टर न होने दें क्योंकि साफ और ठहरे हुए पानी मेंभी डेंगू का लार्वा पनपता है। इस मौके पर दिलशाद चार्ली सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश