नगर पालिका की बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित, मेला कमेटी का गठन, मनोज सिंघल बने मेला चेयरमैन।
सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार में हुई बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की प्रथम किश्त के रूप में 2 करोड़ 6 लाख 7 हजार 711 रूपये नगरपालिका को प्राप्त हुए हैं। इस धनराशि को शुद्ध पेयजल, रेन वाटर हारवेस्टिंग और सोल्ड वेस्ट मैनजमेंट पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ 37 लाख 37 हजार 144 रूपये की किश्त नगर की विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य के लिए शासन ने आवंटित की है।
गृहकर स्वकर प्रणाली लागू किए जाने सम्बंधी प्रस्ताव पर पांच सभासदों की कमेटी गठित की गई जिसमें सभासद शाहिद हसन, मोहम्मद वाजिद, मनोज सिंघल, शबाना पत्नी सलीम ख्वाजा व रूखसाना को कमेटी में शामिल किया गया। साथ ही मेले की भूमि मुआवजा इस्तेमाल संबंधी प्रस्ताव को अग्रिम कानूनी राय के लिए सहारनपुर में अधिवक्ता के पास भेजा गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय, सभासद मौ. मुस्तकीम, शाहिद हसन, अमजद इलाही, शान खां, मौ. असलम, आरिफ अंसारी, मौ. समीर, राबिया व मीनू कश्यप आदि मौजूद रहे।
मेला कमेटी का गठन, मनोज सिंघल बने चेयरमैन।
पालिका बोर्ड बैठक में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला 2022 के आयोजन के लि कमेटी का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सभासद मनोज सिंघल को मेला चेयरमैन बनाया गया। जबकि शराफत मलिक, डा. वाजिद, रूमा पत्नि हारिस, शबाना पत्नी सलीम ख्वाजा समेत पं. देवीशरण शर्मा व स. बलदीप सिंह को मेला कमेटी सदस्य नामित किया गया। मेला चेयरमैन मनोज सिंघल ने कहा कि मेले को भव्य और आकृषक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी व अन्य सदस्यों ने मेला कमेटी और मेरा चेयरमैन का फूल मालाओं से स्वागत किया।
समीर चौधरी।
0 Comments