सपा की बैठक में बीजेपी सरकार की नीतियों पर साधा गया निशाना, 18 साल के हो चुके युवाओं से वोट बनवाने की अपील।

सपा की बैठक में बीजेपी सरकार की नीतियों पर साधा गया निशाना, 18 साल के हो चुके युवाओं से वोट बनवाने की अपील।
देवबंद: सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में पार्टी की जनहित नीतियों का प्रचार प्रसार करने और युवाओं से अधिक से अधिक वोट बनवाने के कार्य में जुटने का आह्वान किया गया।

रविवार को मोहल्ला सैनी सराय में हुई बैठक में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 30 नवंबर तक चलेगा। जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनकी अधिक से अधिक वोट बनवाई जाए। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में 62 फीसदी आबादी युवाओं की है। लेकिन भाजपा सरकार ने आज गरीब, किसान, मजदूर के बेटे-बेटियों को सरकारी नौकरियों से वंचित कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. संदीप सैनी ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को ठगने का काम किया है। आगामी चुनाव में युवा वर्ग ही भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। मांगाराम सैनी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। इस मौके पर सुरेंद्रपाल सैनी, प्रदीप चौहान, आशु कुमार, जसवीर कश्यप, विशाल सैनी, रवि कश्यप, कपिल सैनी, अरुण कश्यप, अर्जुन सैनी, मुकेश सैनी व अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश