समाजवादी पार्टी में जल्द एंट्री कर रहे हैं इमरान मसूद, सपा प्रमुख की ओर से भी मिली हरी झंडी?

समाजवादी पार्टी में जल्द एंट्री कर रहे हैं इमरान मसूद, सपा प्रमुख की ओर से भी मिली हरी झंडी?
सहारनपुर: पश्चिम की राजनीति में खासा दख़ल रखने वाले और सहारनपुर के दिग्गज कोंग्रेसी नेता इमरान मसूद की सपा में एंट्री का वक़्त क़रीब होता जा रहा है, हालांकि कयास अराईयाँ है कि इमरान मसूद रालोद में भी जा सकते हैं मगर हमारे सूत्रों के मुताबिक ये सिर्फ करास अराईयाँ ही हैं हक़ीक़त से इस अफ़वाह का कोई भी लेना देना नही है, सपा सुप्रीमो की तरफ़ से भी करीब करीब हाँ हो चुकी है मगर सीटों पर अभी भी मामला अटका है जो जल्द सुलझने की उम्मीद है।

मामला डिमांड के मुताबिक़ तो नही मिल पा रहा मगर इमरान अच्छे से जानते और समझते हैं कि ये माहौल मोलतोल करने का नही बल्कि एडजस्ट करने का है, अगर सपा की सरकार प्रदेश में आ जाती है तो काफी कुछ बाद में भी एडजस्ट किया जा सकता है,अपने दोनो विधायकों को तो साथ मे बैठाकर समझाना ही पड़ेगा कि भाई मैं विधायक बन गया तो सब कुछ पॉसिबल हो जाएगा,ये अलग बात है कि उनके विधायक लॉलीपॉप पर यकीन करेंगे या नही और फिर उनका अगला कदम किया होगा।
गंगोह सीट तकरीबन रालोद के खाते में जाती दिख रही है हालांकि रालोद गंगोह या नकुड़ में से एक सीट चाहता है,नकुड़ सीट एक बड़े फेरबदल की उम्मीद में फेरबदल वालो के खाते में जाने के प्रबल चांस हैं,बेहट सीट पर पूर्व विधान परिषद सदस्य उमर अली खान को मिलनी है जिसकी कटने की संभावना न के बराबर है,देहात विधानसभा में कुछ भी हो सकता है हालांकि इस सीट पर अखिलेश यादव के करीबी बताये जाने वाले एक बाहरी सपा नेता दिन रात मेहनत कर रहे हैं मगर इमरान मसूद की एंट्री से उनके समीकरण गड़बड़ा सकते हैं हालात इस और इशारा कर रहे हैं।
बहरहाल हम राजनीतिक समीकरण के आधार पर इतना तो ज़रूर कह सकते हैं कि इमरान मसूद की सपा में एंट्री में अब ज़्यादा वक़्त नही बचा है और किसी भी वक़्त ये बहुप्रतीक्षित एंट्री अमल में आ सकती है, वहीं बाक़ी सभी दल भी अपने तमाम पत्ते तभी खोलेंगी जब इमरान मसूद के पत्ते खुलेंगे उससे पहले बाक़ी सभी राजनीतिक दलों के टिकट भी फाइनल होने की उम्मीद कम ही है।

फैसल खान(एडिटर यू पी 24 न्यूज़)

Post a Comment

0 Comments

देश