गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय,आला अधिकारियों ने मौका मुआयना करके दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
सहारनपुर: आगामी 2 दिसंबर को सहारनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री सहारनपुर के जनता रोड पर बन रही स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।
शनिवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर ने सभा स्थल आदि का मौका मुआयना और मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर सहारनपुर द्वारा मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत जनता रोड पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिसंबर को सहारनपुर में स्टेट यूनिवसिर्टी का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तावित यूनिवसिर्टी के परिसर पुवांरका में होगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र को नोडल अफसर बनाया गया है।
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि लखनऊ से संकेत मिले हैं कि सहारनपुर में बनने वाली मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवसिर्टी का शिलान्यास दो दिसंबर को होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। इस दौरान पुवारंका में ही दोनों नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उधर अमित शाह और योगी के आने के संकेत मिलते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग एकाएक सक्रिय हो गया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments