शिव शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

शिव शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।
देवबंद: बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत शिव शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजमोहन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रच्जवलित कर और हरी झंडी दिखाकर किया। प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भायला-1 का शिवम प्रथम, नन्हेड़ा आसा का रूचिन द्वितीय और भायला के सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में नूनाबड़ी का मारूफ प्रथम, लालवाला का देवा द्वितीय व मकबरा का समीर तृतीय रहा। बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में मकबरा की वंदना प्रथम, रणसूरा की स्वाति द्वितीय और कायमा तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में कुलसत की स्वाति प्रथम, रणसूरा की स्वाति द्वितीय और कायमा तृतीय रही। सुलेख प्रतियोगिता में मकबरा का समीर प्रथम, भायला का शिवम द्वितीय और खजूरी का कन्हैया तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ में भी बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। विजेता बच्चों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अजय कुमार, विजयपाल सिंह, वेदपाल सिंह, राजीव जैन, शेषनाथ, अखिलेश, रूचिन कुमार, अक्षय कुमार, फरीदी जमाल और प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

 समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश