बसपा के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक जगपाल सिंह ने मायावती को दिया तगड़ा झटका, भाजपा में हुए शामिल।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक जगपाल सिंह ने बसपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली, लखनऊ में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता।
सहारनपुर देहात से पूर्व विधायक जगपाल सिंह के बसपा छोड़ भाजपा में शामिल होने से मायावती को तगड़ा झटका लगा है, जगपाल सिंह लंबे समय से पार्टी का जिले में मुख्य चेहरा समझे जाते थे। दलितों के कद्दावर नेता जगपाल सिंह की दलितों को बसपा से जोड़े रखने में भूमिका को अहम समझा जाता था। वह मायावती के बेहद करीबी लोगों में गिने जाते थे लेकिन मंगलवार को उन्होंने मायावती को तगड़ा झटका देते हुए बसपा को अलविदा कह कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उन्हें पार्टी के सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जगपाल सिंह ने भाजपा में विश्वास जताया।
जगपाल सिंह के अलावा वरिष्ठ समाज सेवी अमित जैन के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा का दामन थामा।
समीर चौधरी।
0 Comments