राजवाहे की पटरी टूटने से रणसूरा गांव में ग्रामीणों के खेत बने तालाब, किसानों ने लगाया पटरी काटने का आरोप।
देवबंद: गांव रणसूरा के निकट राजवाहे की पटरी टूट जाने के कारण आसपास के खेतों में पानी घुस गया। जिससे गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर राजवाहे की पटरी काटने का आरोप लगाया है और प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने और नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
रविवार की देर रात गांव रणसूरा के निकट राजवाहे की पटरी टूट जाने के कारण खेतों में पानी जा घुसा। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर गांव के किसान प्रदीप, मनोज आदि मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग को सूचना देकर राजवाहे का पानी बंद कराया। ग्रामीण प्रदीप त्यागी व दीपक त्यागी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि राजवाहे की पटरी टूटी है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। उनका आरोप है कि रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोग पटरी काट देते हैं। जिससे राजवाहे का पानी उनके खेतों में भर जाता है। उन्होंने प्रशासन से साजिश रचने वाले लोगों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि लेखपाल भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments