गुर्जर समाज करेगा सीएम योगी आदित्यनाथ के देवबंद दौरे का विरोध, जानिए किया है वजह।

गुर्जर समाज करेगा सीएम योगी आदित्यनाथ के देवबंद दौरे का विरोध, जानिए किया है वजह।
देवबंद: गुर्जर आर्मी संगठन के संस्थापक व भाजपा नेता चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि दादरी में सीएम योगी द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण के दौरान शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर गुर्जर समाज में रोष है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने देवबंद दौरे के दौरान यह गलती स्वीकार करनी चाहिए। अन्यथा गुर्जर समाज उनके देवबंद आगमन का विरोध करेगा।

रविवार को मिरगपुर गांव में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि दादरी की घटना से गुर्जर समाज आहत है। कहा कि यदि मुख्यमंत्री देवबंद में होने वाली जनसभा में दादरी की घटना पर माफी नहीं मांगते हैं तो गुर्जर समाज इसका विरोध करेगा। वरिष्ठ गुर्जर और संदीप गुर्जर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हैं तो 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इतना ही नहीं गुर्जर समाज मुख्यमंत्री के आगमन पर सभा में जाने से भी परहेज करेगा।

अध्यक्षता नेपाल सिंह व संचालन चौ. संदीप गुर्जर ने किया। राजपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, चौ. विक्रम सिंह, पिरथी सिंह, यशपाल सिंह, जयवीर सिंह, सुरेशपाल, मामचंद प्रधान, बालिस्टर, सोनू कुमार, रितिक गुर्जर, जोनी कुमार व रफल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश