पुत्रवधू से परेशान विधवा सास ने दी खुदकुशी करने की चेतावनी, डीजीपी को पत्र भेजकर पुत्रवधू के खिलाफ कार्रवाई की गुहार।

पुत्रवधू से परेशान विधवा सास ने दी खुदकुशी करने की चेतावनी, डीजीपी को पत्र भेजकर पुत्रवधू के खिलाफ कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: विधवा महिला ने पुत्रवधू से परेशान होकर डीजीपी से मदद की गुहार लगाई है। महिला ने अपनी पुत्रवधु पर पुलिस की साठगांठ के चलते परिवार के सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है। चेतावनी दी कि यदि आइंदा कोई झूठा मुकदमा दर्ज होता है तो वह मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेगी।

डीजीपी को भेजे पत्र में बड़जियाउलहक निवासी मुनीजा ने कहा कि उसकी पुत्रवधू शातिर किस्म की महिला है। जो परिवार पर तरह तरह के नाजायज दबाव बनाती है। पुत्रवधु ने स्थानीय पुलिस से साठगांठ कर मेरे बेटे पर तलाक समेत कई बार झूठे मुकदमें दर्ज कराए। इतना ही नहीं बेटी के खिलाफ भी उसने झूठा मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। झूठे मुकदमों के चलते बेटे कई बार जेल भी जा चुके है। आरोप लगाया कि पुत्रवधू फिर से स्थानीय पुलिस से मिलीभगत कर एक और झूठा मुकदमा दर्ज कराने का षड्यंत्र रच रही है। पुत्रवधू की गलत हरकतों के चलते परिवार का मानसिक उत्पीडऩ हो रहा है। बुढ़ापे में वह हमेशा तनाव से ग्रस्त रहती है। चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस बार परिवार के किसी भी सदस्य के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया तो वह मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने को मजबूर होगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश