पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में बोले विधायक और बीजेपी नेता सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने का काम किया।
देवबंद: भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन देवबंद मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित फॉर्म हाउस पर किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की पहली कड़ी ग्राम पंचायत है, सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने का कार्य किया है, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत को और अधिक मजबूत करने का कार्य किया गया है, उसी कड़ी में जोगन विधानसभा में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ नीरज शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए जितने कार्य भाजपा सरकार ने किए है, उतने पहले किसी सरकार में नहीं हुए। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम करें। पंचायत प्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह ग्राम पंचायत की मजबूती के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम में रोहन त्यागी (क्षेत्रीय सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ) , भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, देवबंद ब्लॉक प्रमुख के पति विजय त्यागी, जिला संयोजक ब्रिजेश चौधरी भी विचार रखें। इस मौके पर भाजपा की स्थानीय यूनिट के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। विपिन भारतीय, रोहन त्यागी, प्रमोद राणा, मोंटी त्यागी समेत काफी संख्या में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आजाद।
0 Comments