पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की पुत्रवधू ज़ैनब अख्तर चुनी गई पंजाब वक्फ बोर्ड की नई चेयरपर्सन।

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की पुत्रवधू ज़ैनब अख्तर चुनी गई पंजाब वक्फ बोर्ड की नई चेयरपर्सन।
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की पुत्रवधू ज़ैनब अख्तर पंजाब वक्फ बोर्ड की नए चेयरपर्सन चुनी गई है। यह निर्णय शनिवार को पंजाब वक्फ बोर्ड की बैठक में लिया गया जिसके बाद नई चेयरपर्सन ज़ैनब अख्तर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।


बता दें कि पंजाब के पूर्व  डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की बहु जैनब अख्तर को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना भी मौजूद थी और वह वक्फ बोर्ड के सदस्यों के साथ बातचीत करती नजर आई।

20 नवंबर को चंडीगढ़ में बुलाई गई मीटिंग में नया चेयरमैन पंजाब वक्फ बोर्ड के मौजूदा 10 मेम्बरों में से ही चुना जाना था।

ये हैं पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य।
पटियाले से जुनेद रजा खान, खन्ना से अब्दुल सत्तार, जालंधर से मोहमद कलीम आज़ाद, मलेरकोटले से इज़ाज़ आलम, अमृतसर से अब्बास रजा, मलेरकोटले से सज्जाद हुसैन, पटियाले से अब्दुल वाहिद , सरकारी मेंबर एम.एफ फारूकी, मलेरकोटले से ज़ैनब अख्तर, मलेरकोटले से शबाना। 

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश