देवबन्द: सपा नेत्री व पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर ने कहा कि सपा कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ले उन्होंने कहा कि जनहित की समस्याओं को कार्यकर्ता प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास करें जिससे जनता को राहत मिल सके।
शशिबाला पुण्डीर डाकबंगले पर सपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रही थी और जनता की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात कर रही थी बिजली पानी पुलिस राशनकार्ड से सम्बंधित समस्याओ को लेकर पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर ने सम्बंधित अधिकारियों से बात कर निस्तारण करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि भाजपा के इकबाल खत्म हो चुका है अब भाजपा सरकार की विदाई निश्चित है भाजपा नेता अफसरो से मिलकर जनता को लूटने पर लगे हुए जनता भी 2022 मे हिसाब चुकता करने का मन बना चुकी है और अब उत्तर प्रदेश से भाजपा का खदेड़ा होना तय है।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सिकन्दर अली,गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दिलशाद गौड़,सभासद तौफीक जग्गी,हाजी जिंदा हसन,शमशाद मलिक एड.,सफीउल्ला खान,अमजद अंसारी,तबस्सुम अंसारी,स्वाति कश्यप, हारून अंसारी,जयप्रकाश पाल,राजेन्द्र राणा भायला,आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments