भारतीय किसान यूनियन (तोमार) ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन, समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी।

भारतीय किसान यूनियन (तोमार) ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन, समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को चारद सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया। साथ ही समस्याओं के निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के मंडल अध्यक्ष चौ. विरेंद्र ओहलान के नेतृत्व में नागल क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन देते हुए उनके निस्तारण की मांग की। ज्ञापन में गांव खटौली से मीरपुर फाटक तक दस गांव को जोड़ने वाले रेल लाइन के बराबर के रास्तें तक शीघ्र खुलवाया जाए। साथ ही रेल के निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर पांच मीटर की चकमार्ग को बैनामे के आधार पर मुआवजा दिया जाए। गांव को अलग करने के लिए बनाई गई लाइन के पोल को तुरंत हटवाए जाने की मांग की। साथ ही लेखपाल और कानूनगो द्वारा अवैध मांग किए जाने के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि 12 नवंबर तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह क्षेत्र में कार्य बंद करा 13 नवंबर से धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान राव हाजी अशफाक, सुखबीर सिंह, अकरम, भीम सिंह, सुलेमान मलिक, विजेंद्र कुमार, असलम खान, प्रमीत चौधरी, सुशील चौधरी और अर्जुन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश