युवतियों के साथ छेडछाड़ को लेकर मारपीट में दो युवती सहित तीन लोग घायल।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के बन्हेड़ा खास गांव में खेत में मजदूरी कर रही युवतियों के साथ छेडछाड़ करने को लेकर हुई मारपीट में दो युवती सहित तीन लोग घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को न्यामतपुर गांव निवासी दो युवतियां बन्हेड़ा खास गांव स्थित एक खेत में मजदूरी पर गन्ना छोलने के लिए आई थीं। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद बन्हेड़ा गांव के कुछ युवक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। बाद में उन्होंने घर आकर इसके बारे में बताया। जिस पर उनके परिजन शिकायत लेकर युवकों के घर पहुंचे। आरोप है कि युवकों के परिजनों ने उल्टा उन्हीं के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों युवतियां सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है तहरीर नहीं मिली है। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments