देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर जिओ ने भी दिया अपने ग्राहकों को झटका, सभी प्लांस में 21 फीसद तक की वृद्धि का एलान।

देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर जिओ ने भी दिया अपने ग्राहकों को झटका, सभी प्लांस में 21 फीसद तक की वृद्धि का एलान।
नई दिल्ली: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio)ने भी रविवार को प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपने टैरिफ में 21 फीसदी तक के इजाफे का एलान कर दिया। कॉल और डेटा प्लांस में हो रही ये वृद्धि 1 दिसंबर से लागू होगी, इस वृद्धि के दायरे में जियो फोन प्लान, अनलिमिटेड प्लांस और डेटा टॉप अप आ रहे हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, 19.6 फीसदी से 21.3 फीसदी के बीच ये वृद्धि की गई है। पिछले हफ़्ते ही भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी कॉल और डेटा रेट में इजाफे का एलान किया था।

जिओ ने अपने बयान में कहा कि वे टेलीकॉम इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। जिओ की ओर से नए प्लान के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया है कि अब 199 में 28 दिनों के लिए कॉल फ्री और डेढ़ जीबी प्रतिदिन डाटा वाला प्लान ₹239 का हो जाएगा, जबकि बेसिक प्लान ₹75 से ₹91 और 444 वाला ₹533 और 555 वाले प्लान को ₹666 का कर दिया गया है।
बता दें कि एयरटेल (Airtel) Vodafone Idea ने भी अपने प्रीपेड शुल्क में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। नए शुल्क 25 नवंबर से लागू हैं। 28 दिन तक अनलिमिटेड में 149रुपये वाले प्लान में 179 रुपये। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने सभी प्लांस को महंगा कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

देश