देवबंद में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
देवबंद: कोरोना पॉजिटिव आई गर्भवती महिला ने रविवार को सीएचसी में बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों ने बच्चे का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
अंबेहटा शेखा निवासी गर्भवती महिला का पांच दिन पूर्व टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट में महिला के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद टीम ने गांव में विशेष अभियान चलाकर महिला के संपर्क में आए 170 लोगो के भी जांच सैंपल लिए थे। रविवार को उक्त संक्रमित महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया। सीएचसी प्रभारी डा. अजय त्यागी ने बताया कि अस्पताल में महिला व नवजात की विशेष निगरानी की जा रही है। नवजात का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। सोमवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों की टीम रिपोर्ट के अनुसार काम करेगी।
समीर चौधरी।
0 Comments