चुनाव आयोग के अभियान के तहत देवबंद में प्रकाशित की गई मतदाता सूचियां, नए वोट बनाने और त्रुटियों ठीक करने का काम आरंभ

चुनाव आयोग के अभियान के तहत देवबंद में प्रकाशित की गई मतदाता सूचियां, नए वोट बनाने और त्रुटियों ठीक करने का काम आरंभ।
देवबंद: चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नए वोट बनाने और मतदाता सूची की त्रुटियों को ठीक कराने हेतु आज 1 नवंबर से शुरू किए गए अभियान के तहत सोमवार को देवबंद विधानसभा के सभी बूथों पर समस्त बीएलओ ने निर्वाचन नामावली (मतदाता सूची) को सर्वप्रथम पढ़कर सुनाया और उसके बाद उपस्थित मतदाताओं ने अवलोकन आरंभ किया।

देवबंद के इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया डिग्री कॉलेज, एच ए वी इंटर कॉलेज, श्री जैन इंटर कॉलेज, नगर पालिका परिषद देवबंद, प्राथमिक विद्यालय नंबर 8 पठानपुरा, बीडी इंटर कॉलेज खेड़ा मुगल, लालवाला आदि सहित विधानसभा के अन्य बूथों पर सर्वप्रथम मतदाता सूची प्रकाशित की गई।


इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबन्द में समस्त BLO ने उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) को सर्वप्रथम पढ़कर सुनाया और उपस्थित मतदाताओं ने अवलोकन आरंभ किया। इस अवसर पर हिना (सुपरवाइज़र) BLO मोहम्मद तारिक़ 290, मोहम्मद वजाहत शाह 292, शाह फैसल मसूदी 295, मोहम्मद अरशद 291, गौरव कुमार 293, आयशा परवीन 289, फरहा कलीम 294 और वसुंधरा शर्मा 288 रहीं।

उधर एचएवी इंटर कॉलेज में मतदाता सूची प्रकाशित की गई और नए वोट बनाने का कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर जागरूकता अभियान के लिए छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रिंसिपल सतीश कौशिक ने बताया कि वोटर बेदारी अभियान के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा नगर क्षेत्र मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा और 5 जनवरी 2022 को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश