7 नवंबर को देवबंद पहुंचकर एटीएस सेंटर का शिलान्यास करेंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ।

7 नवंबर को देवबंद पहुंचकर एटीएस सेंटर का शिलान्यास करेंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ।
देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा देवबंद में स्थापित किए जा रहे हैं एटीएस कमांडो सेंटर के शिलान्यास के लिए आगामी 7 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवबंद में आएंगे हालांकि अभी तक सीएम का लिखित कार्यक्रम अफसरों को नहीं मिला है लेकिन देवबंद से बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि आगामी 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देवबंद पहुंचकर सेंटर का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम का प्रोग्राम तय है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह और डीएम अखिलेश सिंह ने अन्य अफसरों के साथ देवबंद पहुंच कर कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 7 नवंबर को देवबंद में संभावित कार्यक्रम को लेकर हलचल बढऩे लगी है। सोमवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह देवबन्द पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर नगर के रेलवे रोड स्तिथ एटीएस सेंटर के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एचएवी इंटर कॉलेज और हाइवे स्तिथ इंफिनिटी इंस्टिट्यूट का भी जायज़ लिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह भी मौजूद रहे। हालांकि पत्रकारों द्वारा सीएम के दौरे के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। कहा कि जब तक उनके पास लिखित प्रोग्राम नहीं आता तब तक वह कुछ नहीं कह सकते हैं।

हालांकि क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबन्द आने का प्रोग्राम तय है। डीएम सहारनपुर ने रेलवे रोड स्तिथ कमांडो सेंटर के लिए चयनित स्थान सहित कार्यक्रम के लिए नगर में अन्य स्थानों का निरीक्षण भी किया है। जल्द ही सीएम का आधिकारिक कार्यक्रम भी आ जाएगा।

देवबंद कस्बे में रेलवे रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज और शिव शिशु मंदिर स्कूल के बीच उद्योग विभाग की 2000 वर्ग मीटर जमीन इस केंद्र को बनाने के लिए आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ सात नवंबर को इस एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने आने वाले हैं।

गौरतलब है कि यहां ATS ट्रेनिंग सेंटर की नींव रखने के बाद सीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह व DM अखिलेश सिंह ने कार्यक्रम का स्थल का दौरा किया। वहीं कार्यक्रम स्थल के पास बनने वाले हैलीपेड का भी निरीक्षण किया।

देवबंद का एतिहासिक महत्त्व

देवबंद ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण नगर है। यहां देवीकुंड मैदान पर श्रीतिरपुर बाला सुंदरी देवी का शक्तिपीठ स्थित है और दूसरे छोर पर विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम स्थित है जो देवबंदी विचारधारा के कारण दुनियाभर में जाना जाता है। 

प्रदेश सरकार सरकार ने चिह्नित करते हुए 12 स्थानों पर एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय इसी साल 17 अगस्त को लिया था। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक देवबंद के अलावा मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा, आजमगढ़, कानपुर, मिर्जापुर एवं वाराणसी आदि प्रमुख स्थानों पर एटीएस सेंटर खोले जा रहे हैं जहां डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती रहेगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश