गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर 2 दिसंबर को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश।

गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर 2 दिसंबर को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश।
सहारनपुर: आगामी 2 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 2 दिसंबर को जिले में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।
जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह द्वारा जारी आदेश में बताया कहा गया है कि आगामी 2 दिसंबर को जनपद में शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में भारी जनसमूह के शामिल होने की संभावना और यातायात को बेहतर बनाए रखने के लिए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में 2 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

गौरतलब है कि आगामी 2 दिसंबर को सहारनपुर के जनता रोड पर स्थित पुंवारका में शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों नेता संबोधित करेंगे, बताया जाता है कि भाजपाइयों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है और इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने का अनुमान जताया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने भी हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है।
राजनीतिक विश्लेषण गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिए से देख रहे हैं। बता दें कि हाल ही में बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया है और पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभार गृह मंत्री अमित शाह को दिया गया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश