बड़ी ख़बर..सहारनपुर पुलिस ने किया बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 लग्जरी गाड़ियों व अन्य चोरी के वाहनों सहित पांच गिरफ्तार।

बड़ी ख़बर..सहारनपुर पुलिस ने किया बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 लग्जरी गाड़ियों व अन्य चोरी के वाहनों सहित पांच गिरफ्तार।
सहारनपुर: सहारनपुर की क्राइम ब्रांच व थाना कोतवाली सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 15 लग्जरी कार, 01 बुलैरो पीकअप, 01 आयसर कैन्टर व 01 महिन्द्रा 575 DI टैक्ट्रर व 05 मोटरसाईकिल एवं अवैध असलहा बरामद किया।

सहारनपुर की क्राइम ब्रांच थाना कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से अभी तक सैकड़ों वाहनों को चोरी कर काट चुके हैं।
आपको बता दें कि सहारनपुर के एसएसपी जिनको सहारनपुर जनपद का चार्ज संभाले अभी एक महीना भी नहीं हुआ है, और उनके आते ही बड़ा खुलासा किया गया जोकि कई सालों से सक्रिय गैंग सैकड़ों वाहनों को चोरी कर उनके चेचिस नंबर बदल लोगों को धोखे से बेचने का काम कर रहा था, जिसका आज खुलासा किया गया जिसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अभियुक्त अभी भी फरार है, फरार अभियुक्तों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है और सहारनपुर पुलिस का यह बड़ा गुड वर्क सामने आया है, साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया है।

सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह लोग हादसों में खत्म हो जाने वाले वाहनों के चेचिस नंबर को चोरी की गई गाड़ियों पर लगा कर उनको धोखाधड़ी से लोगों को बेचने का काम कर रहे थे और इनके द्वारा सैकड़ों से अधिक वाहनों को चोरी कर काटने का काम किया करते थे।

क्राईम ब्रांच एवं थाना सदर बाजार की सयुंक्त टीम ने छिदबना मोड पर चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर 02 चोरी की गाडियों सहित 05 अभियुक्तगण नूरकमर पुत्र सरदार अहमद नि0 मौहल्ला समादार थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर, तबरेज पुत्र मकसूर आलम नि0 ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, साजिद पुत्र इलियास नि0 दाऊद सराय थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर व राजपाल उर्फ पाप्पे पुत्र सरदारी लाल नि0 मौहल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद स0पुर, मुजम्मिल पुत्र सत्तार नि0 टपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 02 अदद गाडिया स्विफ्ट एवं ब्रेजा फर्जी नम्बर प्लेट व 01 अदद तमंचा 315 बोर व खोखा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद चाकू बरामद किया है, अभियुक्तगणो की निशादेही पर रेलवे पार्किंग व खाली पडे खण्डर से अलग-2 स्थानो से चोरी के 15 लगजरी कार, 01 बुलैरो पीकअप, 01 आयसर कैन्टर व 01 महिन्द्रा 575 डीआई टैक्ट्रर व 04 मो0साईकिल बरामद की गयी, उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 558/21 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 559/21 धारा 2/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 560/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 561/21 धारा 420,465,414 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस के अनुसार शातिर वाहन चोर साजिद पुत्र इलियास पर दर्जनभर मुकदमें दर्ज है, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त नूरकमर द्वारा बताया गया कि मै तवरेज एवं साजिद तीनो एक साथ मिलकर काम करते है, हमारे द्वारा अफजाल उर्फ सलीम मेरठ एवं जावेद मलिक पुत्र युसुफ नि0 खडोली मेरठ से चोरी के वाहन लेकर उनके चेसिस नम्बर एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर किसी भी पुरानी/डेमेज गाडियो के रजिस्ट्रड कागज लगाने तथा वाहनो को काटकर कबाड में बेचने का काम करते है। राजपाल उर्फ पाप्पे द्वारा चोरियो के वाहनो को लाकर अलग-अलग जगह पर पार्किग में खडा कर देता था। 

मुजम्मिल द्वारा चोरियों की गाडियो की चेसिस काटकर दूसरी गाडियो पर बेल्डिंग का कार्य करता था जो पेसे से डेन्टर का कार्य करता है। हमारे द्वारा झबरेडा जनपद हरिद्वार एवं देहरादून ट्रान्सपोर्ट नगर में चोरियो के वाहनो को काटकर कबाड के रूप में बेच दिया जाता है, पुलिस द्वारा बताया गया कि शातिर वाहन चोर अफजाल उर्फ सलीम पुत्र नसीम नि0 मवीमीरा दौराला जनपद मेरठ व जावेद मलिक पुत्र युसूफ नि0 खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ अभी फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण किया है, पुलिस कप्तान ने उक्त वाहन चोरों पर शिकंजा कसने वाली सयुक्त पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है, इस मौके पर एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ-2 दुर्गाप्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे, पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश