खटोली में कहर बरपा रहा है 'खुर पका' रोग, एक और मवेशी के मरने से अब तक 14 दुधारू पशुओं की हो चुकी है मौत, गांव में चिकित्सा विभाग की टीम ने डेरा डाला।

खटोली में कहर बरपा रहा है 'खुर पका' रोग, एक और मवेशी के मरने से अब तक 14 दुधारू पशुओं की हो चुकी है मौत, गांव में चिकित्सा विभाग की टीम ने डेरा डाला।
देवबंद: नागल ब्लॉक के खटोली गांव में खुर पका बीमारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी गांव में एक गोवंश की खुर पका बीमारी से मौत हो गई। गांव में अब तक 14 दुधारू पशुओं की मौत होने से किसानों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीएम के आदेश पर गांव पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पशुओं के वैक्सीनेशन में तेजी शुरू कर दी है।
जिले का खटोली गांव इस समय खुर पका बीमारी का हॉटस्पॉट बना हुआ है। बुधवार को भी गांव में किसान आदेश त्यागी के एक गोवंश की खुर पका की बीमारी से मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में अब तक सैकड़ों पशु महामारी की चपेट में आ गए हैं। जबकि 14 पशुओं की मौत हो गई है। हालांकि डीएम अखिलेश सिंह और देवबंद एसडीम दीपक कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर गांव में पशु चिकित्सा विभाग की टीमें डेरा डाले हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी महामारी पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। एकाएक गांव में पशुओं की होती मौतों के कारण किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

किसान नरेंद्र कुमार, संजय, ग्राम प्रधान अनुराधा, पूर्व प्रधान माया देवी आदि ने बताया की लगातार गांव में खुर पका बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों में दहशत बनी हुई है। लगातार दुधारू पशुओं की मौत से किसान सदमे में है। वही बुधवार को भी गोवंश की मौत के बाद किसानों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देवबंद एसडीम दीपक कुमार सिंह ने बताया खटोली गांव में पशु चिकित्सकों की टीम लगातार कैंप किए हुए हैं। जल्द ही महामारी पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।

किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, राहत की लगाई गुहार। 
खटोली गांव में पशुओं की एकाएक मौत के चलते भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पीड़ित किसानों को त्वरित आर्थिक सहायता देने की मांग की है। बुधवार को भेजे पत्र में किसान नेता श्यामवीर त्यागी ने बताया खटोली गांव में प्रकार से किसानों के दुधारू पशुओं की मौत हो रही है उस से किसानों को आर्थिक रूप से भी भारी नुकसान हुआ है। जिस जिस क भरपाई राज्य सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से किसानों की मदद करे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश