दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य लिपिक और पालिका की टीम ने किया मेला ग्राउंड का निरीक्षण।

दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य लिपिक और पालिका की टीम ने किया मेला ग्राउंड का निरीक्षण।
देवबंद: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर निगम और नगर पालिकाओं में दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इसी संबंध में शनिवार को शासन के निर्देशानुसार देवबंद नगर पालिका द्वारा दीपावली मेले की तैयारी को लेकर देवी कुंड मेला ग्राउंड में निरिक्षण के लिए स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी टीम के साथ पहुंचे।



इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विकास चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया यह मेला 7 दिन का होगा जो दिन रात चलेगा। उन्होंने बताया मेल में स्टेज लगाया जाएगा और सांस्कृतिक प्रोग्राम और बच्चो के नुक्कड़ नाटक मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटाखों की दुकानें लगेंगी और बच्चों के खाने पीने के सामान की दुकानें भी लगाई जाएगी। दीपावली मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक होगा।

रिर्पोट: समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश