पशु-पक्षी प्रेमी एवं समाजसेवी अरशद सिद्दीक़ी को 1100 रुपये की नकदी और पशु पक्षी अवार्ड से किया गया सम्मानित।

पशु-पक्षी प्रेमी एवं समाजसेवी अरशद सिद्दीक़ी 1100 रुपये की नकदी और पशु पक्षी अवार्ड से किया गया सम्मानित।
देवबंद: पशु एवम पक्षियों की खिदमत करके अपने नाम का लोहा मनवाने वाले अरशद सिद्दीकी की मेहनत व लग्न ओर पशुओ के प्रति प्रेम रखनें पर देवबंद के वरिष्ठ चिकित्सक एवम शायर डॉक्टर सादिक़ देवबंदी, नरेश सैनी एवम उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच के संस्थापक फैसल नूर शब्बू ने अरशद सिद्दीकी को फूल माला भेंट कर 1100 रुपए एवम पशु पक्षी अवार्ड से सम्मानित किया।

देवबंद के प्रसिद्ध डॉक्टर सादिक़ देवबंदी ने कहा कि अरशद सिद्दीकी एक नेक दिल इंसान है इंसानो के साथ साथ व पशु व पक्षियों के साथ मोहब्बत रखना इनका जज़्बा व शोक बन गया है, आज के दौर मे जहां अपने बच्चो व अपना पेट भरना बड़ा मुश्किल काम है वही अरशद सिद्दीकी पशु एवम पक्षियों की जान बचाकर उनका पालन पोषण करते है ये एक सरानीह कदम है, में अरशद सिद्दीकी के लिए उनकी लंबी उम्र की दुआ करता हु।

उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच के संस्थापक फैसल नूर शब्बू ने कहा कि अरशद सिद्दीकी अपने आप एक टाइम का खाना खाकर गुज़ारा कर सकते है पर किसी वीरान पशु व पक्षी को भूखा नही देख सकते है, अरशद सिद्दीकी ने देवबंद में सेकड़ो पक्षियों पेड़ इत्यादी जगाहों से जान बचाकर उनका इलाज व पेट भरने का काम किया है, रोज़ की दिनचर्या में सुबह सवेरे उठकर देवबंद क्षेत्र का चक्कर लगाकर पशु व पक्षियों की बागडोर में निकल जाते है, अब तो कोई पशु या पक्षी घायल अथवा पेड़ या चाइनीज मांझे में फंसा किसी भी व्यक्ति को दिखता है तो वो तुरन्त अरशद सिद्दीकी को उसकी सूचना देते है ओर अरशद सिद्दीकी उन्हें बचाकर तथा इलाज कराकर अपना काम बखूबी निभाते है, अरशद सिद्दीकी बधाई के पात्र है।
अरशद सिद्दीकी देवबंद में पशु एवम पक्षी प्रेमी के नाम से मशहूर हो चुके है, देवबंद की जनता व आला अधिकारी उनके प्रसंशा करने में चूक नही करते, अरशद सिद्दीकी को देवबंद की अनेक संस्थाए इस अच्छे कार्य के लिए सम्मानित कर चुकी है। कोरोना काल के दौरान जब पूरी दुनिया अपने घर मे क़ैद थी उस वक़्त भी अरशद सिद्दीकी ने बंदरो, कुत्तो एवम पक्षियों का पेट भरने का काम बखूबी किया ऐसे व्यक्ति को दिल से सलाम।

रिर्पोट: इकराम अंसारी/ महताब आजाद।

Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश