मोहल्ला खानकाह में प्लॉट के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर।

मोहल्ला खानकाह में प्लॉट के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला खानकाह में स्थित सना कॉलोनी में एक प्लाट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति ने क्षेत्र के बचीटी गांव के निवासी एक शख्स से तीन लाख रुपए हड़प लिए और पैसे वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे धमकी दी, कोतवाली में तहरीर देकर अपने रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

क्षेत्र के बचीटी गांव निवासी सुहैल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि ग्राम नगला राईं निवासी एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान थी। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने दारुल उलूम वक्फ स्थित सना कालोनी में अपना एक प्लॉट दिखाया और उसे बेचने की इच्छा जताई। जिसके चलते उसने उक्त प्लाट का सौदा छह लाख रुपये में तय कर लिया। साथ ही तीन लाख रुपये का बयाना भी दे दिया।

सुहैल का आरोप है कि काफी दिन गुजर जाने के बाद भी उसने प्लॉट का बैनामा नहीं किया और टाल मटौल करने लगा। आरोप है कि शुक्रवार को वह पैसे वापस लेने उसके घर गया तो उसने उसके साथ गाली गलौज की और पैसे देने से इंकार कर दिया। सुहैल ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश