गन्ना विभाग के खिलाफ किसानों में कड़ा रोष, अन्य गन्ना क्रय केंद्रों पर क्षेत्र के किसान नहीं करेंगे गन्ना आपूर्ति।

गन्ना विभाग के खिलाफ किसानों में कड़ा रोष, अन्य गन्ना क्रय केंद्रों पर क्षेत्र के किसान नहीं करेंगे गन्ना आपूर्ति।
देवबंद: गन्ना विभाग द्वारा त्रिवेणी शुगर मिल के दो गन्ना क्रय केंद्रों को दूसरी मिलों से जोड़ दिए जाने के मामले में किसानों का रोष बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि वह अपना गन्ना किसी अन्य मिल को आपूर्ति नहीं करेंगे।

शुक्रवार को तल्हेड़ी गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने बैठक कर दूसरी चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करने का निर्णय लिया। किसान अनिल कुमार व वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह लंबे समय से त्रिवेणी चीनी मिल को अपने गन्ने की आपूर्ति कर रहे हैं। क्योंकि यहां गन्ना डालने में उन्हें च्यादा लाभ है। अन्य मिल को गन्ना डालने में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए किसी भी कीमत पर वह अपने गन्ने को अन्य चीनी मिल में नहीं डालेंगे। 

बैठक के उपरांत किसानों ने सहारनपुर जाकर डीसीओ व गन्ना उपायुक्त को ज्ञापन देकर आवंटित क्रय केंद्रों को पुन: त्रिवेणी चीनी मिल से जोडऩे की मांग रखी। इस दौरान प्रवीण कुमार, ललित कुमार, मांगेराम, सुशील कुमार आदि किसान मौजूद रहे। बता दें कि गन्ना विभाग द्वारा त्रिवेणी चीनी मिल के दो गन्ना क्रय केंद्र गांगनौली व गागलहेड़ी चीनी मिलों को आवंटित कर दिए गए हैं। जिससे उक्त क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश