देवबंद: देवबंद के जाने-माने डॉक्टर और "दिल्ली वाले डॉक्टर" के नाम से मशहूर डॉक्टर सैयद मशहूद अली का अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। डॉक्टर मशहूद अली के अचानक इंतकाल की खबर से नगर और देहात क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गई।
बताया गया है कि डॉ. सैयद मशहूद अली को गुरुवार की रात हार्ट प्रॉब्लम के चलते सहारनपुर के मेडीग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
65 वर्षीय डॉ. सैयद मशहूद अली पिछले लगभग 40 साल से देवबंद के भैयला रोड स्थित पठानपुरा घास मंडी में "दिल्ली क्लीनिक" के नाम से क्लीनिक चला रहे थे। बेहद सादे स्वभाव के मिलनिसार, खुशमिजाज और हर दिल अजीज डॉ. सैयद मशहूद अली के अचानक इंतकाल से शहर के लोगों को गहरा झटका लगा है।
आज के महंगाई के दौर में बहुत मामूली कीमत पर दवाई देने वाले डॉक्टर साहब के हाथ में अल्लाह ने शिफा रखी थी, यही कारण है कि उनके क्लीनिक में हमेशा मरीजों की भीड़ लगी रहती थी, बच्चों के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले डॉक्टर सैयद मशहूद अली देवबंद के साथ-साथ देहात के लोगों में भी बहुत मशहूर थे और उनकी दवाई और नरम स्वभाव के कारण लोग उनसे बेहद प्रभावित होते थे। उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता था।
लंबे समय तक पठानपुरा भायला रोड पर क्लीनिक चलाने के बाद हाल ही में कोविड के चलते डॉ. सैयद मशहूद अली मोहल्ला खानकाह में स्थित अपने आवास पर ही मरीजों को देख रहे थे। डॉ. सैयद मशहूद अली नामवर कलमकार मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर और मशहूर लेखक कमल देवबंदी (सैयद वजाहत शाह) के बहनोई थे।
Uodate:
नमाज़ ए जनाजा शनिवार की सुबह 10 बजे मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह देवबंद में अदा की जाएगी और तदफीन मजार ए अनवरी निकट ईदगाह देवबंद में होगी।
समीर चौधरी।
0 Comments