केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी, वाराणसी में लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर तीखा हमला।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी, वाराणसी में लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर तीखा हमला।

वाराणसी: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर
हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं दे देते उस समय तक हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे और एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे।

रविवार को वाराणसी में आयोजित कांग्रेसी की "किसान न्याय" रैली में प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि सरकार इस हिंसा के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा "इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे 6 किसानों को निर्ममता से कुचल दिया और सब परिवार ये कहते हैं कि हमें मुआवज़ा नहीं न्याय चाहिए। लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है। यहां के मुख्यमंत्री मंच पर बैठे हुए उस मंत्री (गृह राज्य मंत्री) का बचाव कर रहे हैं जिसके बेटे ने ऐसा काम (लखीमपुर खीरी की घटना) किया है। जो प्रधानमंत्री लखनऊ आ सकते हैं वो दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर नहीं जा सकते उन किसानों के आंसू पोंछने के लिए? 

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के कोने-कोने तक घूम सकते हैं लेकिन अपने किसानों से बात करने के लिए अपने घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर दिल्ली के बॉर्डर तक नहीं जा सकते? समय आ गया है, अब चुनाव की बात नहीं है देश की बात है। ये देश भाजपा के पदाधिकारियों, उनके मंत्रियों और उनके प्रधानमंत्रियों की जागीर नहीं है।"

उन्होंने कहा कि नरसंहार का शिकार हुए किसानों के परिजन कहते हैं कि हमें पैसा नहीं चाहिए, हमें तो न्याय चाहिए। पूरे देश में एक मिसाल दिखा दीजिये कि एक अपराधी जिस पर कत्ल का इल्ज़ाम लग रहा है, उसको पुलिस निमंत्रण देती है कि आप आकर हमसे बात कीजिये।

इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखे वार किए उन्होंने कहा कि यह सरकार देश का सब कुछ बेच देना चाहती है यह गरीबों के साथ अन्याय करक उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाई है इसलिए देश बचाना हमारी जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि अब देश को बचाने की आवश्यकता है, प्रियंका गांधी ने दो टोक कहा की हम ना डरने वाले हैं और न पीछे हटने वाले हैं, जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं उस समय तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है और किसानों को अपमानित किया जा रहा है, महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी लेकिन सरकार पूरे देश का निजीकरण करने में लगी है।

DT Network
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश