देवबंद: राष्ट्रीय कोरी समाज की गांव महतौली में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सब लोग मजबूती के साथ एक मंच पर इकटठा हो जाये। क्योंकि किसी भी संगठन की शक्ति उसकी एकता के अन्दर ही छुपी होती है।
बैठक को सम्बोधित करते हुऐ श्यामलाल कोरी (नागल) ने कहा कि कोरी समाज को कोई भी कमतर आंकने की भूल न करें क्योंकि हम अपना हर काम कराने मंे सक्षम है। उन्होने कहा कि जब हम संगठित होगें तो राजनैतिक पार्टीया तो हमारे आगे पीछे दौड लगाएंगी। अजीत कोरी व संजीव कोरी (महातौली) ने कहा कि कोरी समाज के युवाओं को बढचढ कर संगठन के कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए और कोरी समाज की प्रत्येक समस्या को आगे आकर प्राथमिकता के साथ उठाना चाहिए। संचालन कर रहे डा0 सुधीर कोरी ने कहा कि हमें एकता के साथ संगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ राजनैनिक दलो को अपनी एकजुटता भी दिखानी होगी। तभी हमारे समाज का शोषण करने वालो को मूंह तोड जवाब दिया जा सकता है। आदेश कोरी, विनोद कोरी, मुनेश कोरी ने कहा कि समाज हमेशा से सरकारें बनवाने में अहम भुमिका अदा करता आया है इसलिये कोरी समाज को एकजुटता के साथ राजनैनिक दलो को अपनी शक्ति दिखानी चाहिए। देवबंद अध्यक्ष खिलेन्द्र कुमार कोरी ने कहा कि कोरी समाज के युवाओं को बुजुर्गो के सरंक्षण में संगठन को मजबूत करने का काम करना चाहिए क्योंकि युवा किसी भी देश व समाज की रीढ होते है उन्होने कहा कि प्रजातंत्र में संख्याबल अहम होता है। उन्होने कहा कि वह समाज की किसी भी समस्या को लेकर हर समय संघर्ष के लिये तैयार है। जिसके लिये समाज के लोगों को संगठित होना होगा। उन्होने कहा कि समाज की हर छोटी बडी समस्या के समाधान के लिये तैयार है।
बैठक की अध्यक्षता साधूराम कोरी (महतौली) संचालन डा0 सुधीर कोरी द्वारा किया गया। इस मौके पर में सतीश कुमार, नेपाल कोरी दुगचाडा, विश्वास कुमार महतौली ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सतीश कुमार कोरी, आदेश कोरी, नेपाल कोरी अजय कुमार ओमपाल सिंह (कोलाहेडी) सोमपाल, महीपाल, जाॅनसन, विश्वास, अमित, सुरज, लवकुश, टीटू, रोहित, जोगेंन्द्र, नेत्रपाल, आदि भारी संख्या में कोरी समाज के लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments