गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर 10 अक्टूबर को जिले में निकलेगी जागृति यात्रा।

गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर 10 अक्टूबर को जिले में निकलेगी जागृति यात्रा।

देवबंद: साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व व 400 वें बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा द्वारा 10 अक्टूबर को सहारनपुर जिले में जागृति यात्रा निकाली जाएगी।

गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि जागृति यात्रा देवबंद गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर रामपुर मनिहारान, नानौता, महंगी, गंगोह, नकुड़, सहारनपुर, गागालहेड़ी, नागल, पनियाली होते हुए वापिस देवबंद पंहुचेगी। उन्होंने जिले की संगतों से सहयोग की अपील की है।इस दौरान चंद्रदीप सिंह, गुरजोत सिंह सेठी, बलदीप सिंह, दिलबाग सिंह उप्पल, डा. गुरदीप सिंह सोढी, राजपाल नारंग, अमृत सिंह कपूर, राजपाल राजू, सन्नी मन्नी सेठी आदि मौजूद थे।  

Post a Comment

0 Comments

देश