रिलायंस खोलेगा अमरोहा शहर में सात स्मार्ट शोरुम।स्थानीय किराना, सब्जी और फल के व्यापारियों पर पड़ेगा असर।

रिलायंस खोलेगा अमरोहा शहर में सात स्मार्ट शोरुम।
स्थानीय किराना, सब्जी और फल के व्यापारियों पर पड़ेगा असर।
सीनियर जर्नलिस्ट खान सलाहउददीन की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
अमरोहा: गत मंगलवार को जिस समय नगर में व्यापारी साप्ताहिक छुट्टी के कारण अपने घरों में आराम कर रहे थे या संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में बुलाये गए भारत बंद से हुई थकान उतार रहे थे उसी समय मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस स्मार्ट के लिए नगर में शीघ्र खुलने वाले सात बड़े स्टोर्स के लिए स्थान की तलाश चल ही थी। सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कारिंदों ने नगर मे सर्वे के बाद चार स्थानों का चयन कर अपनी सहमति के बाद परिसर स्वामियों से आगे की कार्यवाही का आश्वासन भी दे दिया है। बाकी स्थानों का भी शीघ्र चयन हो जाएगा। इसके बाद कम्पनी के मापदंडो के अनुसार सिविल वर्क जल्द शुरू हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस स्मार्ट नगर में कुल सात शोरुम खोलेगी जिनपर ग्रॉसरी, सब्जियां और फल की बिक्री की जाएगी। 2000 से 4000 वर्ग फुट में बनने वाले इन शोरूमों से स्थानीय किराना व्यपार पर सीधा असर पड़ने की आशंका है और स्थानीय व्यपारियों का स्पर्धा में ठहरा पाना मुश्किल होगा इस बाबत जब किराना कमेटी के संरक्षक और बड़े किराना व्यापारी श्री सुरेश विरमानी से उनकी प्रतिक्रिया देने को कहा तो क्योंकि वह संघ के अनुवांशिक संगठनों से जुड़े हैं इसलिए सीधे-सीधे आलोचना करने से बचते नज़र आए और कहा कि किराना बाजार में व्यापक विस्तार हो रहा है, इसमें सबके लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि नगर में इससे पूर्व ईजी डे और विशाल मेगा मार्ट भी खुले थे और अब इन नए खुलने वाले स्टोर्स का भी मुकाबला किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस स्मार्ट जोया रोड, टीपी नगर चोराहा, बिजनौर रोड, केलसा बाईपास, कांठ रोड तथा नगर के मध्य में कुल मिलाकर अगले तीन से चार माह के भीतर सात शोरुम खोलना चाहती है इसके लिए स्थानों का चयन लगभग पूरा हो चुका है। रिलायंस मॉडल के अनुसार कम्पनी पूरी तरह से सुसज्जित शोरुम ही किराए पर लेतीे हैं और स्थान और किराए की शर्तें तय होने के बाद लगभग तीन माह में भवन स्वामी को शोरुम तैयार करा कर कंपनी को हस्तांतरित करना होता है।
पूरी प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया आने वाले नव वर्ष पर नगर वाले किफायती और अच्छी किराना सामग्री, फल और सब्जियां खरीद सकेंगे।

 द्वारा: सलार गाजी

Post a Comment

0 Comments

देश