फ्रेंड्स क्लब अमरोहा ने किया समाजिक,राजनीतिक फ़िरोज़ कमाल अब्बासी का स्वागत।

फ्रेंड्स क्लब अमरोहा ने किया समाजिक,राजनीतिक फ़िरोज़ कमाल अब्बासी का स्वागत।

अमरोहा: नायाब अब्बासी डिग्री कालेज में फिरोज़ कमाल अब्बासी रेणुका एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा 'प्रोमिसिंग एमएसएमई 2021 के अवार्ड से मिलने पर फ्रैंड्स ऑफ़ अमरोहा ने ज़ोरदार स्वागत किया। जिसमे अध्यक्ष मुहम्मद अहमद ज़ैदी ने कहा की फिरोज़ कमाल अब्बासी जितनी बढ़िया शख्सियत है ऐसे ही एक सफल बिजनेस मैन है उनकी इसी मेहनत की बदौलत ही आज अवार्ड से नवाजे गए है।

अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ़ अमरोहा ग्रुप के सीनियर मैंबर आरीफ हसन अंसारी ने की और संचालन संयुक्त रूप से अदनान मसरूर और फैज़ उद्दीन सिद्दिकी ने किया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष मुहम्मद अहमद ज़ैदी परवेज़ आरिफ अंसारी टीटू नईम शेख काशिफ खान सैफ एडवोकेट शानू खान अमित कुमार सोनू जीशान पाशा नदीम खान इदरीस खान इमदाद खान फैजी खान अज़हर अब्बासी अहमद रज़ा शहनवाज आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी 

Post a Comment

0 Comments

देश