ज़िला अधिकारी अमरोहा बी के त्रिपाठी ने किया आरोग्य मेले का निरक्षण।

ज़िला अधिकारी अमरोहा बी के त्रिपाठी ने किया आरोग्य मेले का निरक्षण।

अमरोहा: जिलाधिकारी अमरोहा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलासा पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेले का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए किसी से गुमराह न किया जाए मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करके उसका इलाज किया जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक-एक करके बारीकी से मेले का अवलोकन किया और संबंधित डॉक्टर से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
जिलाधिकारी ने चेताया कि आरोग्य मेले में दूर-दराज से आने वाले मरीजों के उपचार में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मरीजों के उपचार में उदासीनता की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आरोग्य मेला आयोजित हो रहा है। कहा कि जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सार्थक प्रयास किया जा जाय।

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बुखार डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, टाइफाइड समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों को टीकाकरण, निशुल्क जांच नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण , नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निशुल्क जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का निशुल्क वितरण, गर्भावस्था, निःशुल्क दवा का वितरण ,प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी सम्बन्धित डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क दी गयी । जिलाधिकारी ने जनपद अमरोहा के समस्त नागरिकों से अनुरोध के साथ अपील किया है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जा रहा है सभी नागरिक अपने अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं इस मेले में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क हैं । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिदत्त नेमी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डॉक्टर उपस्थित रहे।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी 

Post a Comment

0 Comments

देश