बीजेपी और RSS किसान विरोधी विचारधारा के तहत किसानों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं: जयंत चौधरी

बीजेपी और RSS किसान विरोधी विचारधारा के तहत किसानों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं: जयंत चौधरी
कृषि क़ानून और लखीमपुर घटना को लेकर जयंत चौधरी का सरकार पर तीखा हमला।
अमरोहा ज़िले के नोगावां विधानसभा के रजबपुर क्षेत्र में हुई आर एल डी प्रमुख की सभा।

अमरोहा: आशीर्वाद पथ यात्रा के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अमरोहा ज़िले के नोगावां विधानसभा क्षेत्र रजबपुर पहुंचे यहां पर पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ जयंत चौधरी ने किसानों की परेशानी बर्बादी का जिम्मेदार केन्द्र व राज्य सरकार को बताया आर एल डी प्रमुख ने कृषि क़ानून, व लखीमपुर घटना पर सरकार की सख्त आलोचना की कहा बी जे पी और सरकार की किसानों से नफ़रत लखीमपुर की घटना से उजागर हो गई है बी जे पी और आर एस एस किसान विरोधी विचारधारा के तहत किसानों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं, बोले सरकार चन्द उद्योगपति घरानों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए देश भर के किसानों का नुकसान कर रही है जयंत चौधरी ने जय प्रकाश नारायण को इनके जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरकार को हटाने या टकराने के लिए जे पी सिद्धांतों पर अमल करना होगा सुख, शांति,सम्रद्धि,एकता और विकास के लिए चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चल चलना होगा जयंत चौधरी ने बड़ी संख्या में मौजूद किसानों व पार्ट कार्यकर्ताओं से अपील की के किसान मज़दूर नोजवान विरोधी सरकार को हटाने के लिए एकता के साथ संघर्ष करना होगा बोले महंगाई कम करने नोजवानों को रोज़गार दिलाने और किसानों के सम्मान के लिये अब सरकार को हटाना ज़रूरी हो गया है इस से पहले पूर्व विधायक अशफ़ाक़ अली खान पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त मनवीर सिंह चिकारा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा व अन्य लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया।

रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश