लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार, यूपी पुलिस के मुताबिक जांच में नहीं कर रहा सहयोग, कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूपी पुलिस का कहना है कि आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी की टक्कर मारने से किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी।
इसी मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जांच में सहयोग नहीं करने और कुछ सवालों के जवाब नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से सुबह 11 बजे से पूछताछ की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान आशीष से 40 सवाल पूछे गए, इस बीच आशीष एसआईटी के कई सवालों का जवाब नहीं दे सका। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने कहा कि आशीष मिश्रा पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
समीर चौधरी
0 Comments