सहारनपुर: कोतवाली बेहट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की बाइको सहित 2 चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सीओ बेहट रामकरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह को सूचना मिली कि दो बाइको पर सवार होकर 2 बदमाश शहाबुद्दीन तिराहे के पास आ रहे है।
सूचने मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए दोनो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशो के नाम कुरबान पुत्र इरफान निवासी नौगांवा व फईम पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला मैदानयान थाना ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड बताए है।
पकड़े गए बदमाशो से 11 चोरी बाइके एक तमंचा, कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है। बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह, एसएसआई अजय कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार, एसआई प्रदीप कुमार चीमा, हैड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अजय तोमर, अंकित तोमर, कपिल राठी, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।
रिर्पोट: अफजल अली (बेहट)
0 Comments