दीपावली के अवसर पर रविवार को भी बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन।

दीपावली के अवसर पर रविवार को भी बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन।
देवबंद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दीपावली त्योहार के मद्देनजर 24 व 31 अक्टूबर को पडऩे वाले रविवार को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखते हुए बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

बुधवार को काफी संख्या में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष विवेक तायल व महामंत्री राजेश सिंघल ने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही व्यापारी काफी नुकसान उठा चुका है। कहा कि त्योहारी सीजन में रविवार को बाजार खोले जाने से जहां दुकानदारों को राहत मिलेगी वहीं लोगों को इसका लाभ होगा। संरक्षक संदीप शर्मा एड., मनोज सिंघल व जिला उपाध्यक्ष अजय गर्ग ने डेंगू व अन्य बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व विशेष साफ-सफाई के लिए नगरपालिका प्रबंधन को निर्देशित किए जाने की मांग एसडीएम से की। इस मौके पर ठा. सुरेंद्रपाल सिंह, ललित मोहन गोयल, अमित सोनी, सोहन कुच्छल, अभिषेक मित्तल, प्रवीण धीमान, राशिद कमाल, प्रधुमन शर्मा, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश