रामपुर मनिहारान के शहरकाज़ी व वरिष्ठ समाजसेवी क़ाज़ी एहत्मादुल हक़ का इंतकाल, क्षेत्र में शोक की लहर।

रामपुर मनिहारान के शहरकाज़ी व वरिष्ठ समाजसेवी क़ाज़ी एहत्मादुल हक़ का इंतकाल, क्षेत्र में शोक की लहर।

सहारनपुर (रामपुर मनिहारान): नगर के शहरकाज़ी व वरिष्ठ समाजसेवी क़ाज़ी एहत्मादुल हक़ का इंतेक़ाल हो गया।उनके इंतेक़ाल की ख़बर से नगरक्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के इलाक़ों में भी ग़म की लहर दौड़ गई और लोग उनके निवास पर पहुँचने लगे।
रामपुर मनिहारान के शहरकाज़ी व वरिष्ठ समाजसेवी क़ाज़ी एहत्मादुल हक़ का आज सुबह क़रीब 4 बजे इंतेक़ाल हो गया।उनके इंतेक़ाल की ख़बर से हर तरफ़ ग़म की लहर दौड़ गई।क़ाज़ी एहत्मादुल हक़ अपने मिलनसार स्वभाव और इंसाफ की बात करने वाले थे और सभी धर्मों के लोग उनका बहुत सम्मान करते थे।
क़ाज़ी नदीमुल हक़ व नायब शहरकाज़ी अदील फ़ारूक़ी ने बताया कि क़ाज़ी जी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।उनके जाने से हुए ख़ालीपन को भरा नहीं जा सकेगा।उन्होंने हमेशा अमन एकता और मुहब्बत का ही पैग़ाम दिया।क़ाज़ी नदीमुल हक़ ने बताया कि उनकी नमाज़ ए जनाज़ा बाद नमाज़ असर होगी।

रिपोर्ट-ताहिर मलिक

Post a Comment

0 Comments

देश