अमरोहा: अमरोहा के अब्बासी क्रिकेट अकेडमी में स्वर्गीय नफ़ीस अब्बासी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमे मसूद क्लब ने अमरोहा सीनियर्स को हरा कर ट्रॉफी पर अपना क़ब्ज़ा जमाया टूर्नामेंट की समाप्ति पर अब्बासी एजुकेशनल ग्रुप के चैयरमेन आली जनाब फिरोज़ कमाल अब्बासी साहब ने जीतने वाली टीम को ₹15000 का नकद पुरस्कार और हारने वाली टीम को ₹10000 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।
फाइनल मैच की अंपायर की भूमिका में न्यू फ्रेंड्स के पूर्व कप्तान इक़बाल हैदर,मास्टर हसन नवाज़ साहब ने अपनी भूमिका निभायी शानू ख़ाँ ने पूरे मैच की स्कोरिंग का ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई इस टूर्नामेंट को कराने में एकेडमी असलम सिद्दीकी असद जानू अजीम की प्रमुख भूमिका रही इस मौके पर वसीम बैग मोहम्मद अहमद जैदी अमित कुमार सोनू क़ासिम आरिफ मसूद अशरफ फैजुद्दीन सिद्दीकी नदीम खान फहीम खान खालिद नईम फिरोज खान जमाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
0 Comments