दारूल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शुरा की बैठक में कार्यवाहक मोहतमिम और नायब मोहतमिम के पदों पर नियुक्ति और बजट को लेकर हुई चर्चा।

दारूल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शुरा की बैठक में कार्यवाहक मोहतमिम और नायब मोहतमिम के पदों पर नियुक्ति और बजट को लेकर हुई चर्चा।

देवबंद: विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की सुप्रीम पावर मजलिस-ए-शुरा की बैठक संस्था के गेस्ट हाउस में आरंभ हुई। तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन रविवार को जहां वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर चर्चा कर पारित किया जाएगा वहीं इस वर्ष संस्था के कार्यवाहक और नायब मोहतमिम के इंतकाल को लेकर रिक्त हुए पद पर नियुक्ति को लेकर विचार-विमर्श के बाद अमलीजामा पहनाया जाना है।
दारुल उलूम की सुप्रिमो पॉवर मजलिस-ए-शूरा की बैठक देर शाम संस्था के गैस्ट हाउस में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की बैठक में जहां एजेंडा पेश किया जाएगा वहीं इस वर्ष के बजट की रुप रेखा तैयार की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पूर्व की भांति 31 करोड़ रुपये का ही बजट पेश किए जाने की संभावना है। वहीं बैठक में कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी और नायब मोहतमिम मौलाना अबुल खालिक संभली की मृत्यु से रिक्त हुए पदों को भरे जाने को लेकर विचार विमर्श के बाद नियुक्ति को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। कोरोना काल के चलते जहां बीते वर्ष के बजट में कोई खास बढ़ौतरी नहीं हुई थी वही इस बार भी बजट में बढ़ौतरी न होने संस्था के कर्मियों की शायद ही पगार में बढ़ौतरी हो सके। बैठक में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, सदरमुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, मौलाना गुलाम वस्तानवी, मौलाना निजामउद्दीन खामौश, मौलाना अबदुल्ल अलीम फारुकी, मौलाना आमिल सहारनपुरी, मौलाना आमिल शामली, मुफ्ती शफीक, मौलाना हकीम उल्लाह, मुफ्ती अहमद खानपुरी, मौलाना महमूद राजस्थानी, मौलाना हमीद बांदवी, मास्टर सय्यद अंजर हुसैन शामिल हुए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश